Best Android tricks and tips

Android tricks and tips

Wednesday 7 February 2018

Flipkart se Online Paise kaise kamaye – Full Guide

Flipkart se Online Paise kaise kamaye – Full Guide

नमस्कार, आज हम आपको बताएंगे कि “Flipkart se Online Paise kaise kamaye” दोस्तों Affiliate Marketing को online पैसा कमाने के लिए सबसे best तरीका माना जाता है क्योंकि इससे आप Unlimited पैसे कमा सकते हो. यह Article हमने इसलिए लिखा है ताकि आप भी असलियत प्रोग्राम ज्वाइन करके ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सको. इस Post में हमने Flipkart Affiliate Program के बारे में विस्तार से बताया है तो अगर आप इस Affiliate Program को join करके पैसा कमाना चाहते हो तो इस Post को आखिर तक पढ़िए.

Flipcart kya hai?


दोस्तों Flipkart इंडिया कि सबसे बड़ी E-commerce है इसका use करके लोग online shopping करते हैं. इसको 2007 में Sachin bansal और Binny bansal ने बनाया था. यह दोनों पहले Amazon.com के लिए काम किया करते थे लेकिन उन्होंने 2007 में अपना खुद का E-commerce website बनाया जिसको आज हम Flipkart.com के नाम से जानते हैं.

Flipkart Affiliate Program कैसे काम करता है ?


दोस्तों Flipkart के Affiliate Program को join करने के बाद आपको Flipkart के Product को ऑनलाइन Promote करना होता है अगर कोई आपके Affiliate link से उस Product को खरीदा है तो आपको Flipkar की तरफ से Commission मिलता है आप इसके Products को Social media sites पर या अपने website के जरिए Promote कर सकते हो. Flipkart आपको ₹5 से ₹20 तक का Commission देता है अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो Flipkart Form पर visit करें.

Flipkart से आप दो तरीकों से अपना Payment withdraw कर सकते हो.
1. EFT – इसका मतलब है Electronic Fund Transfer इसमें आप अपने कमाए हुए पैसों को Direct अपने Bank Account में Transfer कर सकते हो लेकिन इसके लिए आपके अपने Account में ₹1000 तक होना चाहिए.

2. Gift Voucher – इसके जरिए आप अपने कमाए हुए पैसों से Flipkart पर Shopping कर सकते हो लेकिन इसके लिए आपके Account में कम से कम ₹250 तक होना चाहिए.

        1. PhonePe App in Hindi.
     
       2.AmazonSe Paise Kaise Kamaye.
     
       3.Online home Income.

       4. Taskbucks App se Paisa kaise kamaye ?

Flipkart का Affiliate Program कैसे Join करें ?


दोस्तों Flipkart की Affiliate Program को join करना ज्यादा मुश्किल नहीं है आप सिर्फ नीचे बताए गए Steps को Follow करें.

Step 1. सबसे पहले Flipkart Affiliate Program में join होने के लिए यहां Click करें.

Step 2. इसके बाद आपको अपने Email और Mobile no. से रजिस्टर करना है.

Step 3. अब आपको एक Message दिखाई देगा जिसमें Successfully Registered लिखा होगा.

Step 4. अपना Email चेक कीजिए उस में Flipkart की तरफ से कोई Email आया होगा तो open करके Verification link पर Click करें.

Step 5. अब आपके सामने एक Page open होगा इसमें आपको अपने बारे में Information देना है.

1. यहां आपको अपना पूरा नाम type करना है.
2. अपना मोबाइल नंबर types करें.
3. यहां पर अपना Address type करें.
4. इसमें अपनी Country और state को चुनिए.
5. अब अपनी city का नाम और Pin code टाइप कीजिए.
6. इसके बाद सारी डिटेल्स फिर से चेक करके सेव कर दीजिए

Step 6. इसके बाद आपको website details पर click करना है.

1. यहां पर अपनी website का Url type करिए.
2. यहां से आपकी website किस type की है वह select करना है.
3. इसमें आपकी website पर मंथली जितने visits होते हैं वह select करिए.
4. यहां आपको अपनी website के topics सेलेक्ट करने हैं.
5. यहां पर आपको अपनी website के लिए Ads की कैटेगिरी select करनी है.
6. इसके बाद save पर click कर देना है.

Step 7. अब आपको अपनी Payment details ऐड करनी है.

1. यहां पर अपनी Country को चुनिए.
2. इसमें आपको Individual select करना है.
3. आपके Pan card पर जो आपका नाम है वही आप यहां type करिए.
4. यहां से आपको Payment method सेलेक्ट करना है.
5. इसमें अपने Pan card का नंबर type कर दीजिए.
6. इसके बाद Save and upload पर क्लिक कर दीजिए.

Free Digital Marketing Course kaise kare [ Digital Unlocked ]
Email Marketing kya hai or kaise karte hai – Full Information
Virus kya hai or Isko kaise banaye – Full Information

Flipkart के Products को Promote कर के पैसा कैसे कमाए ?U

दोस्तों अब आप Flipkart Affiliate प्रोग्राम में join हो चुके हैं तो अब आपको Flipkart के प्रोडक्ट्स को Online promote करके पैसा कमाना है इसके लिए आप नीचे दिए steps को Follow कर सकते हो.

1. Flipkart की site पर जाकर किसी अच्छे Product को Search करें और उसका widget अपनी Blog के sidebar में add करें जब कोई उस Product को खरीदेगा तो आपको उसका Commission मिलेगा.

2. ऐसे Products को चुने जिन पर 50 % से ज्यादा का discount मिल रहा हो इसके बाद उस Product के link को Facebook Groups में share करें.

3. अपना Youtube channel बनाए और उस पर Flipkart के Products का Review दें यानी कि उस Product के Features बताएं और लोगों को उस Product को आपके लिए Affiliate Link से खरीदने के लिए कहें.

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप को Flipkart se Online Paise कमाने के यह तरीके पसंद आए होंगे अगर आपके मन में इस Post से Related कोई Question हो तो comment करें हम आपकी help जरुर करेंगे.अगर आप इस Post को Social media पर अपनी Friends के साथ Share करना चाहते हैं तो नीचे दिए Social buttons पर click करें.

Thankyou for reading.....

No comments:

Post a Comment