Best Android tricks and tips

Android tricks and tips

Monday 5 February 2018

Phonepe app

क्या है फ़ोनपे ऐप? 

Information About PhonePe App in Hindi

आज सुबह जब Times of India उठाया तो पहले पेज पर ही एक बड़ा सा ऐड था – PhonePe App के बारे में.  मैंने सोचा क्यों मैं आज इसी के बारे में बात करूँ, शायद इससे cash-crunch की समस्या झेल रहे कुछ लोगों को फायदा मिल जाए.

क्या है फोनपे?

PhonePe एक Unified Payments Interface(UPI) based app है जो हामरी सारी पेमेंट ज़रूरतों को safely and securely पूरा करने का दावा करता है.

Unified Payments Interface(UPI) का क्या मतलब है?

UPI government द्वारा मान्यता प्राप्त एक पेमेंट सिस्टम है जिसमे एक स्मार्ट फ़ोन के जरिये किन्ही भी दो बैंक खातों के बीच ट्रांजैक्शन किया जा सकता है. इसमें आपको बार-बार अपना डेबिट कार्ड नंबर या नेट बैंकिंग id-password डालने की ज़रुरत नहीं पड़ती.

PhonePe App को किसने बनाया है?

इसे PhonePe – a Flipkart group company – ने  National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा डेवलप किये गए प्लेटफार्म पर बनाया है और ये YES Bank द्वारा powered है.

चलिए पहले मैं इस ऐड में बतायी गयी बातें Hindi में शेयर करता हूँ:





Conditions Apply

Give Missed Call To DOWNLOAD APP – 8088680000



3 Simple Steps


1.Register करें

इसके लिए आपके बैंक से जो mobile नंबर लिंक्ड है उसका प्रयोग करें

2. बैंक को Add करें 

Automatically अपना अकाउंट fetch करने के लिए अपना बैंक चुनें
3. MPIN set करें
इसके लिए अपने अकाउंट का डेबिट कार्ड डिटेल्स और bank OTP प्रयोग करें

Top Up with Cashback & Refunds
Top Up using UPI and Debit Card
Withdrawal Wallet Balance to Your Bank Account for Free

Ad में लिखा था – Give Missed Call To DOWNLOAD APP – 8088680000
जब मैंने 8088680000 पर call किया तो तीन बार बजने के बाद फ़ोन अपने आप कट गया और एक IX-PHONPE से एक message आया:
Need to pay someone? Transfer money instantly with PhonePe.
Download Now!
https://phon.pe/app
मैंने लिंक पर जाकर 4.9 MB का App download कर INSTALL कर लिया.
फिर मैंने इसे OPEN किया
LANGUAGE SELECET करने का option आया जिसमे इंग्लिश, हिंदी, मराठी, बंगला और तमिल भाषा का आप्शन था.
मैंने  ENGLISH select कर लिया.
उसके बाद कुछ स्क्रीन्स आती गयीं और मैं नेक्स्ट-नेक्स्ट करता गया
Welcome to PhonePe! screen आ गयी

Next
How To Get Started


  1. send an SMS to securely verify your mobile no.
  2. activate your account
  3. Link your bank account
  4. Start Paying
Next
Person-to Person Money Transfer Options

  • Bank to Bank Transfer Allowed
  • Wallet to Wallet transfer Allowed
  • No Transfer from your Bank accounts to others’ Wallets or vice-versa

How Our Wallet Works

Top Up with Cashback & Refunds
Top Up using UPI and Debit Card
Withdrawal Wallet Balance to Your Bank Account for Free
इसके बाद Let’s Start का आप्शन आ गया…
Let’s Start
मैंने Let’s Star पर क्लिक किया और
Verify Mobile Number Screen आ गयी.
जिसमे Send SMS पर क्लिक करना था
Please wait till mobile no. is verified.
कुछ ही सेकंड्स में मोबाइल Verify हो गया और इसकी कन्फर्मेशन के लिए एक मेसेज भी आ गया.
उसके बाद ये स्क्रीन आई :
Create Your PhonePe Account for +91 &&&&&&&&& ( मेरा मोबाइल नंबर)
इस स्क्रीन पर मेरा नाम और email Id दिखाई दे रही थी और सबसे नीचे मुझे अपना 4 digit PhonePe Password सेट करना था.
मैंने password डाल दिया और
Activate Account पर क्लिक कर दिया
इसके बाद app ने मेरा  Virtual Private Address (VPA) id बनाया और फिर मुझे मेरा  bank choose करने का option आया
मैंने उस bank को choose कर लिया जिसके लिए मेरा ये वाला mobile no. registered था.
कुछ ही सेकंड्स में  मेरा ICICI account no. सामने display होने लगा और मैंने
DONE
पे क्लिक कर दिया
अब मेरे सामने Money Transfer करने के सारे option आ गए जिन्हें use करना काफी intuitive और आसान है.


Note: इस लेख में यदि आपको कोई गलती दिखती है या आप अपनी तरफ से कोई जानकारी जोड़ना चाहते हैं तो कृपया कमेन्ट के माध्यम से बताएँ
Thanks.

No comments:

Post a Comment