Clickbank se Online Paise kaise kamaye ?
Hello friends आज मैं आपको बताऊंगा की Clickbank से online पैसे कैसे कमाये। ज्यादातर online marketers ClickBank के बारे में जानते हैं लेकिन यदि आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो इस Post को आखिर तक ध्यान से पढ़िए क्योंकि इसमें हमने ClickBank से online पैसे कमाने के बारे में विस्तार से बताया है आपमें से कुछ लोगों ने इससे पैसे कमाने की कोशिश भी की होगी लेकिन आप कामयाब नहीं हो पाए होंगे इसका कारण भी हम आपको इस Article में बताएंगे.
दोस्तों आमतौर पर लोग इसमें Sign up करते हैं और किसी बेकार Product का चुनाव करके उस को Promote करने में लग जाते हैं और कुछ समय बाद वह देखते हैं कि उस Product को traffic तो बहुत मिल रहा है लेकिन कोई उसे खरीद नहीं रहा है और सीधी सी बात है कि जब ClickBank के Product को आपके link से कोई खरीदेगा ही नहीं तो ClickBank आपको Payment क्यों देगा. इसके बाद वह ClickBank को बेकार Platform समझ कर उससे पैसे कमाने की कोशिश करना छोड़ देते हैं.
दोस्तों मेरा एक दोस्त है जो कि एक Affiliate Marketer है उसने Affiliate Marketing से अभी तक बहुत पैसे कमाए हैं. मुझे Affiliate Marketing के बारे में ज्यादा knowledge नहीं है और ना ही इसमें मेरा कोई interest है लेकिन मेरे दोस्त ने मुझे बताया था कि 2014 में उसने ClickBank से $37,075 की कमाई की थी और उसी दोस्त ने मुझे कहा कि इसके बारे में अपनी website पर एक पोस्ट लिखो ताकि दूसरे लोग भी ClickBank से पैसा कमा सके.
Clickbank क्या है, और कैसे काम करता है ?
दोस्तों बहुत से लोग अभी तक ClickBank को एक affiliate network समझते हैं लेकिन ऐसा नहीं है यह online पैसा कमाने का ऐसा Platform है जहां पर product creators और affiliates किसी कागजी कार्यवाही और समझौते के बिना पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको अपनी Email ID से sign up करना होता है और किसी अच्छे Product को चुन करके उसके affiliate link को ज्यादा से ज्यादा promote करना होता है यानी कि उस link पर आपको बहुत सारा traffic भेजना होता है और जब उस Product को लोग खरीदते हैं तो ClickBank आपको उसका commission दे देता है.
Clickbank se Online Paise kaise kamaye ?
दोस्तों ClickBank से पैसा कमाना ज्यादा मुश्किल नहीं है आपको सिर्फ signup करके products के link को promote करना होता है ताकि उस products के link पर ज्यादा से ज्यादा visitors क्लिक करें दोस्तों ClickBank में sign up करने के लिए यहां click करें.
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह Article ( Clickbank se Online Paise kaise kamaye ) पसंद आया होगा अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे comment करके बताएं और इस post को नीचे दिए social buttons पर click करके ज्यादा से ज्यादा share करें ताकि दूसरों को भी इसके बारे में जानकारी मिले.
धन्यवाद्।
धन्यवाद्।
No comments:
Post a Comment